Posts

DU SOL एडमिशन 2025 शुरू: 3rd, 5th, 7th सेमेस्टर, UG/PG फीस और पूरी जानकारी हिंदी में

दिल्ली विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (DU SOL) ने 2025 के लिए 3rd, 5th और 7th सेमेस्टर में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही, UG और PG कोर्सेस के लिए फीस डिटेल्स भी जारी कर दी गई हैं। यदि आप DU SOL में पढ़ाई कर रहे हैं या दाखिला लेने की योजना बना रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद जरूरी है। तो कैसे हैं आप सभी? तो एक बार फिर से आप सभी का स्वागत करते हैं आपके अपने blog par कॉलेज अपडेट 2.0 में। तो फाइनली आपके जो एग्जाम्स हैं सेकंड, फोर और सिक्स सेमेस्टर के अब वो खत्म हो चुके हैं। और अब बात कर ली जाए थोड़ा से आपके एडमिशन को रिलेटेड आपके एडमिशन कब से शुरू होंगे। यहां मैं बात करूंगा पीजी के कोर्सेज की भी। यहां मैं बात करूंगा यूजी के कोर्सेज की भी। मतलब कि ये जो वीडियो कंप्लीट इंफॉर्मेशन वाली वीडियो होने वाली है। ऐसे स्टूडेंट जिनके एग्जाम्स खत्म हो चुके हैं अभी हाल फिलहाल और 1 जुलाई को लास्ट एग्जाम था बीए प्रोग्राम वालों का और एग्जाम खत्म और एग्जाम खत्म तो टेंशन खत्म टेंशन खत्म। तो अब आगे की तैयारी की बात कर ली जाए। आखिर कब होंगे आपके एडमिशन? सेकंड ईयर के, थर्ड ईयर के और फोर्थ ई...
Recent posts