दिल्ली विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (DU SOL) ने 2025 के लिए 3rd, 5th और 7th सेमेस्टर में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही, UG और PG कोर्सेस के लिए फीस डिटेल्स भी जारी कर दी गई हैं। यदि आप DU SOL में पढ़ाई कर रहे हैं या दाखिला लेने की योजना बना रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद जरूरी है।
तो कैसे हैं आप सभी? तो एक बार फिर से आप सभी का स्वागत करते हैं आपके अपने blog par कॉलेज अपडेट 2.0 में। तो फाइनली आपके जो एग्जाम्स हैं सेकंड, फोर और सिक्स सेमेस्टर के अब वो खत्म हो चुके हैं। और अब बात कर ली जाए थोड़ा से आपके एडमिशन को रिलेटेड आपके एडमिशन कब से शुरू होंगे। यहां मैं बात करूंगा पीजी के कोर्सेज की भी। यहां मैं बात करूंगा यूजी के कोर्सेज की भी। मतलब कि ये जो वीडियो कंप्लीट इंफॉर्मेशन वाली वीडियो होने वाली है। ऐसे स्टूडेंट जिनके एग्जाम्स खत्म हो चुके हैं अभी हाल फिलहाल और 1 जुलाई को
लास्ट एग्जाम था बीए प्रोग्राम वालों का और एग्जाम खत्म और एग्जाम खत्म तो टेंशन खत्म टेंशन खत्म। तो अब आगे की तैयारी की बात कर ली जाए। आखिर कब होंगे आपके एडमिशन? सेकंड ईयर के, थर्ड ईयर के और फोर्थ ईयर के। यानी कि अगर मैं सेमेस्टर में डिवाइड करूं तो आपके थर्ड सेमेस्टर के, फिफ्थ सेमेस्टर के और सेवंथ सेमेस्टर के। ठीक है? तो बात कर लेते हैं आपके एडमिशन से रिलेटेड। तो देखिए एडमिशन आपके तब तक शुरू नहीं हो सकते एसओएल के जब तक आपके रिजल्ट नहीं आ जाते। अब रिजल्ट कब तक आएंगे? तो ये भी मैं क्लियर कर देता हूं। सबसे पहले📌 महत्वपूर्ण बातें एक नजर में:
एडमिशन ओपन: 3rd, 5th, 7th सेमेस्टर
कोर्स: BA, B.Com, MA, M.Com, और अन्य
मोड: ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग
जो रिजल्ट आएगा वो सिक्स्थ सेमेस्टर का जारी किया जाएगा। क्योंकि अभी दिल्ली विश्वविद्यालय का जो फोकस है वो सिक्स सेमेस्टर को लेकर ही है। सिक्स सेमेस्टर का रिजल्ट को लेकर अभी टारगेट रहेगा कि एटलीस्ट अगस्त के लास्ट वीक तक हम सिक्स सेमेस्टर का रिजल्ट जो है वो डिक्लेअ कर दें। व अगर मैं बात करूं आपके फोर और सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट इनको अंतिम में रखा जाएगा। यानी सेप्टेंबर आप अक्टूबर तक आप इनकी एक्सपेक्ट कर सकते हो कि ये रिजल्ट आपको देखने को मिलेंगे सेप्टेंबर के महीने के एंड तक। ठीक है? अब बात की जाए एडमिशन कब शुरू होंगे? तो देखिए🎓 कौन कर सकता है आवेदन? (Eligibility)
जिन छात्रों ने पहले से DU SOL में प्रवेश लिया हुआ है और अगली सेमेस्टर में जाना चाहते हैं।
नियमित रूप से परीक्षा में पास या प्रमोट हुए छात्र।
यदि किसी छात्र ने एक साल गैप लिया है, तब भी वह फिर से एडमिशन ले सकता है (Re-admission विकल्प उपलब्ध है)।
एडमिशन रिजल्ट आने के बाद ही शुरू होंगे क्योंकि एडमिशन के टाइम पे आपके जो ईआर के फॉर्म है वो भी रिलीज किए जाते हैं। किस में आपकी ईआर है और आपको एडमिशन मिलना है या नहीं मिलना वो आपका प्रमोशन क्राइटेरिया भी देखा जाएगा कि आप कितने सब्जेक्ट में पास हुए हो। तो ये सारा डिपेंड करेगा आपके रिजल्ट को लेकर। जब तक रिजल्ट नहीं आएंगे तब तक जो है आपके एडमिशन शुरू नहीं हो सकते। बट क्लासेस शुरू हो जाएंगी। यह भी मैं बता देता हूं क्लासेस आपकी शुरू कर दी जाएगी पहले ही। ठीक है? तो अब बात कर लेते हैं एडमिशन कब से स्टार्ट होने की आशंका है। तो देखिए
सेवंथ सेमेस्टर के जो एडमिशन है वो एक्सपेक्टेड यह रहेगा कि सेप्टेंबर तक अक्टूबर तक जो है फॉर्म आपके आ जाए और जिनको भरना होगा जिनको फोर ईयर करना होगा वो करेंगे। जिनको नहीं फोर ईयर करना उनको फॉर्म भरने की कोई जरूरत नहीं है। वहीं बात कर ली जाए सेकंड ईयर यानी कि आपका थर्ड सेमेस्टर और थर्ड ईयर यानी आपका फिफ्थ सेमेस्टर इनके एडमिशन फॉर्म कब आएंगे? तो इनके भी एडमिशन फॉर्म जो है अक्टूबर तक ही आपको देखने को मिलेंगे। एडमिशन आपके जो है शुरू होंगे अक्टूबर तक ही तभी आप ईआर का फॉर्म भर पाओगे। यही यूजी की डेट है और यही पीजी की डेट है।
ठीक है? तो बाकी अभी आपको वेट करना होगा एडमिशन का। जब तक रिजल्ट नहीं आएंगे तब तक एडमिशन भूल जाइए। तब तक वेब सीरीज देखिए। कहीं घूमने जाना है वो जा सकते हैं। कोई मूवी वगैरह अगर आपने सेलेक्ट कर रखी है वो देख सकते हैं। क्योंकि देखिए एग्जाम खत्म होने के बाद तो मैं तो यही करता था कि मैं कुछ ना कुछ बैच देखता था। आप भी देख सकते हो। अभी अभी वेब सीरीज भी कई सारी आई हुई है लेटेस्ट में आप वो देख सकते हो क्योंकि मूड फ्रेश करना जरूरी है। आप एक एग्जाम देकर आए हो। एक एग्जाम एक युद्ध से आज के टाइम पे कम नहीं होता है। आप एग्जाम हॉल
में थे युद्ध लड़ रहे थे। चाहे हाथों से लड़ रहे हो चाहे आपके माइंड से लड़ रहे हो। बट आप एक तरीके से वॉर से ही आए हो तो आप रिलैक्सेशन कीजिए और कहीं ना कहीं घूमने जाइए। जैसे आपको ठीक लगे। अभी फिलहाल कुछ महीने जो है आपके ऐसे ही जाने वाले हैं। पता नहीं चलेगा कि आप एसएल में हो या नहीं हो। ऐसा लगेगा कि क्या हम एसएल में है। देख लेना आप खुद। ठीक है? तो फिलहाल आप वेट कीजिए और आप वेड किस चीज का? रिजल्ट का। रिजल्ट के बाद फिर आपके एडमिशन का। अभी तो फर्स्ट सेमेस्टर का जब मैं वीडियो बना रहा हूं। अभी फर्स्ट सेमेस्टर के दो कोर्सेज के रिजल्ट भी नहीं
आए हैं। बी ऑनेस्टर्स पॉलिटिकल साइंस और बी ऑनर्स इंग्लिश। और उनके एग्जाम भी खत्म हो गए सेकंड सेमेस्टर के। ये भी आप देख लीजिए। कितनी बड़ी दिल्ली विश्वविद्यालय के अंदर कह सकते हैं कि बवाल है कि यह एग्जाम खत्म होने के बाद भी अभी रिजल्ट नहीं दे पाए। तो आप खुद सोच लीजिए आपके अपकमिंग सेमेस्टर का क्या होने वाला है। हालांकि कोई दिक्कत वाली बात नहीं है क्योंकि आपको पढ़ना तो अभी एसएल में ही है। तो कहीं बाहर तो जाना नहीं है तो सिक्स सेमेस्टर पे फोकस रहेगा। इसलिए सिक्स सेमेस्टर का रिजल्ट पहले आएगा। तो जैसे भी एडमिशन फॉर्म आएंगे हम आपको बता
देंगे। blog कैसी लगी जरूर बताइएगा। थैंक यू सो मच।
DU SOL में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए यह सही समय है अपने अगले सेमेस्टर के लिए एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करने का। समय पर फीस जमा करना और दस्तावेज़ तैयार रखना बेहद जरूरी है।
Comments
Post a Comment